उत्तराखंडदेहरादूनशासन-प्रशासन

वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं की समस्या का प्राथमिकता से हो समाधानः डीएम

Spread the love

उत्तराखण्ड : 24 अक्टूबर 2024 ,देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की उपस्थिति में विकासखंड रायपुर अंतर्गत रा ई का, इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में बहुउद्देशीय शिविर में पंहुचे फरियादी।

त्वरित एक्शन, कड़े निर्णय की कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं, डीएम। डीएम ने विभाग के अधिकारियों को जनमानस की समस्या त्वरित निस्तारण के दिए आवश्यक निर्देश। डीएम ने विद्युत विभाग की टीम भेजकर बदलवाए खराब विद्युत मीटर, फरियादी बोले थैंक्यू डीएम, जनमानस बुजुर्ग एवं महिलाओं के बीच में सुन रहे हैं समस्याएं, अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया गया समाधान।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी फरियादी शिविर से निराश न जाए यह ध्यान रखें अधिकारी, हरसंभव शिकायत का किया जाएगा निस्तारण।
जिलाधिकारी ने शिविर में समस्याए सुनते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौके पर ही जनमानस की समस्याओं का समाधान करें, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों एंव महिलाओं की समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो समस्याएं निस्तारण हेतु विभाग को भेजी गई हैं उनका समयबद्ध निस्तारण करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराएंगे।

बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। मौके पर ही आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पीएम किसान, पैंशन आवेदन की प्रक्रिया पूरी। भूमि के सीमांकन के मौके पर आदेश, कृत कार्यवाही से अवगत करने के तहसीलदार सदर को निर्देश।

शिविर में पशुपालन विभाग के 8 लाभार्थियों को 1-1 लाख के चैक वितरित किए गए। वहीं कृषि विभाग के लाभार्थियों को चैक तथा उपकरण वितरित किए। बाल विकास विभाग द्वारा 6 किशोरी पोषण किट, 9 मां लक्ष्मी किट, 20 बेबी किट वितरण की गई।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया कर मौके पर ही दवाई एवं उपचार किया गया। शिविर में 350 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा दवाई वितरण की गई है तथा 18 लोगों की मोके पर सामान्य सर्जरी की गई। 94 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनाएं।

कृषि विभाग द्वारा समूहों को यंत्र उपकरण एवं 4 लाख का अनुदान चैक वितरित, वही 6 लाभार्थियों को 80 हजार, 32 हजार के चैक वितरित किए गए।

राजस्व विभाग द्वारा मौके पर ही जारी किए 48 प्रमाण पत्र, जिनमें आय , उत्तरजीवी, निवास, जाति प्रमाण पत्र, सेवायोजन विभाग द्वारा 193 छात्राओं की करियर काउंसलिंग की जिनमे 102 छात्राएं, 91 छात्र शामिल। राशन कार्ड के चक्कर काट रहे हैं फरियादियों के मौके पर ही बने राशन कार्ड, 05 फरियादियों के राशन कार्ड मौके पर जी जारी, मौके पर ही समाज कल्याण विभाग की 6 वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन किए स्वीकृत। श्रम विभाग द्वारा पात्रों को 500 से अधिक कम्बल वितरित किए गए, इसी प्रकार शिविर में दिव्यांग को व्हीलचेयर तथा उपकरण वितरित किए गए।

शिविर में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी हरिगिरी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय जैन, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button