दिल्लीविविधसामाजिक

शाह ने वक्फ बोर्ड को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, मुस्लिम भी हैरान!

नई दिल्ली/उत्तराखण्ड : 17 सितम्बर 2024 , राजधानी/ नई दिल्ली में  मिली ताजा जानकारी के मुताबिक वक्फ संशोधन बिल पर छिड़ी जंग के बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। वक्फ बोर्ड को लेकर देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले से एक अभियान चला रहा है। जुमे की नमाज के बाद लखनऊ में पर्सनल लॉ बोर्ड ने मस्जिद के बाहर क्यू आर कोड लगाया था। मकसद सिर्फ और सिर्फ वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुसलमानों को जागरुक और एकजुट करना था। क्यूआर कोड पर बवाल के बीच अमित शाह ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि मानसून सत्र में संसद में पेश किया गया वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 आने वाले दिनों में संसद में पारित हो जाएगा।

वही इस दौरान जेपीसी बैठक कार्यक्रम 18 सितंबर को बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधि विधेयक पर समिति के समक्ष मौखिक साक्ष्य दर्ज करेंगे। 19 सितंबर को जेपीसी विधेयक पर विशेषज्ञों और हितधारकों, जैसे कि प्रोफेसर फैजान मुस्तफा, कुलपति, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना, पसमांदा मुस्लिम महाज और अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विचारों या सुझावों को सुनेगी। 20 सितंबर को जेपीसी वक्फ संशोधन विधेयक पर अखिल भारतीय सज्जादानशीन परिषद, अजमेर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, दिल्ली और भारत फर्स्ट, दिल्ली के सुझावों को सुनेगी।

वही जिसमें  पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संरक्षण और दुरुपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में इसे संसद में पारित किया जाएगा। इससे पहले लोकसभा सचिवालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक 18, 19 और 20 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button