उत्तराखण्डः 24अगस्त 2024, शनिवार को राजधानी /देहरादून स्थित आज शिवाजी मार्ग पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा कि विशाल अनंत प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा के आवास पर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में जानकारी दी गई की राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा आगामी 30 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करने के लिये गांधी पार्क से कचहरी जिला मुख्यालय देहरादून तक सामाजिक न्याय यात्रा आयोजित करने जा रहा हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत प्रसाद मकवाना ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण लागू किए जाने को वैधानिक मान्यता दिए जाने के लिये सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया जा रहा हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से वंचित, अति दलित जातियों का आरक्षण में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त हुआ हैं। सामाजिक न्याय यात्रा गांधी पार्क से कचहरी जिला मुख्यालय देहरादून तक आयोजित की जाएगी।
वही इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत प्रसाद मकवाना ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा अपनी स्थापना से ही वाल्मीकि समाज और अति दलित जातियों को पृथक आरक्षण लागू किए जाने की सरकारों से मांग करता रहा है। इसके लिये अनेकों धरना, प्रदर्शन, रेलिया आयोजित की गई। मोर्चा पूरे देश में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता है तथा जन जागरण कर अन्य संगठनों से भी संपर्क स्थापित कर रहा है जो सामाजिक न्याय और सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति आरक्षण के वर्गीकरण के निर्णय के पक्ष में हैं। 30 अगस्त को गांधी पार्क से कचहरी जिला मुख्यालय तक शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक न्याय यात्रा निकली जाएगी तथा देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किए जाएंगे।
वही बैठक की अध्यक्षता शिवाजी मार्ग के चौधरी राजू तथा संचालन क्षेत्रीय पार्षद मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार द्वारा किया गया। बैठक को धर्मपाल घाघट राष्ट्रीय महामंत्री, राजीव राजौरी प्रदेश महामंत्री, बैठक के संयोजक विशाल अनन्त, प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी युवा मोर्चा श्रीमती कविता निक्की, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी महिला मोर्चा आदि ने संबोधित किया।
इस के अवसर पर बैठक में सोनू गहलोत प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, सचिवालय सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप, दून अस्पताल से प्रधान प्रदीप कुमार, सोमपाल, विकी, प्रवीण कुमार उपाध्यक्ष, कौशल कुमार प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा, दीपक, अनिल कुमार, अर्जुन गहलोत, सुनील कुमार, बिट्टू, विक्की आदि मौजूद रहे। सभी ने 30 अगस्त को सामाजिक न्याय यात्रा और सुप्रीम कोर्ट के धन्यवाद हेतु बड़ी संख्या में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। मायावती चंद्रशेखर और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध करने वाले अति दलित वंचित जातियों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने वालों की निंदा की।