अवैध वसूली के आरोपियों को अभिलंब गिरफ्तार करें सरकार : जोशी
उत्तराखण्ड : 30 जुलाई 2024 ,देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय राजेंद्र नगर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारो को संबोधित करते हुए नवीन जोशी ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक केदारनाथ धाम उस मंदिर के ट्रस्ट का नाम अभी तक नहीं बदला गया है। केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली में जो मंदिर बनाया जा रहा है वहां पर जो क्यू आर कोड लगाया गया है वह केदारनाथ धाम ट्रस्ट के नाम से है, जो श्रद्धालु लोग केदारनाथ धाम मंदिर को पैसे दे रहे हैं लेकिन वह दान सीधा दिल्ली के ट्रस्ट को जा रहा है। जो श्रद्धालुओं के साथ धोखा धड़ी है, श्रद्धालुओं को लग रहा है कि उनका पैसा केदारनाथ मंदिर को जा रहा है लेकिन पैसा दिल्ली जा रहा है। यह सीधे-सीधे 420 का मामला है। सरकार को इसमें अभिलंब कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ मुक़दमा दायर कर जेल भेजना चाहिए। श्री जोशी ने यह भी कहा कि इस प्रकरण की पूरी सीबीआई जांच होनी चाहिए कि इसमें कौन-कौन से लोग मिले हैं। सफेद पोस् लोगों के मिले बिना यह कार्य संभव नहीं हो सकता।
श्री जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से घबरा गई है, और तरह-तरह की बयान बाजी कर रही है, लेकिन यात्रा पूरी तरह से सफल है। कांग्रेस को लोगो का अपार समर्थन मिल रहा है। श्री जोशी ने कहा कि केदारनाथ धाम से 230 किलो चोरी सोना होना भी संदेह को दर्शाता है। श्री जोशी ने इस प्रकरण की भी सीबीआई जांच कर इस आरोप में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर अविलंब जेल भेज़ना चाहिये।