अग्निशमन यूनिट ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण !
उत्तरखण्ड: 11 जून 2024 ,चमोली। अग्निशमन यूनिट गोपेश्वर द्वारा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व मिनी उद्योगों में किया गया फायर रिस्क निरीक्षण।
संस्थानों में कार्यरत कर्मियों दिया गया अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर एलएफएम प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में फायर यूनिट गोपेश्वर की टीम द्वारा जनपद के गौचर एवं कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग एवं कालेश्वर स्थित कतिपय मिनी उद्योगों का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उद्योग प्रतिनिधियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराया की अग्नि दुर्घटना के समय कम्पनी के कर्मचारी ही प्रथम रिस्पांडर का कार्य करते हैं। अत: समय-समय पर कर्मचारियों को ड्रिल एवं अभ्यास कराया जाए। फायर सीजन दृष्टिगत अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखने की हिदायत दी गयी। उद्योग प्रतिनिधियों को अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं मानक के अनुसार अग्निशमन उपकरणों को स्थापित करने हेतु अवगत कराया गया। तत्पश्चात उद्योगों में कार्यरत कर्मियों को फायर उपकरणों द्वारा आग बुझाने व उनके संचालन संबंधी प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया।